176 पदों पर योग्यतानुसार शिक्षित युवाओं की होगी भर्ती
मुंगेली, 16 सितम्बर 2022// ‘‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’’ के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफार्म जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में 22 सितंबर को प्रातः 10.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेला में निजी नियोजकों द्वारा 176 पदों पर योग्यतानुसार शिक्षित युवाओं की भर्ती की जायेगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस मेले में निजी नियोजक श्रीकला स्पीनिंग मिल, एस.बी.आई. लाईफ इंश्योरेंस, राज मीलिंग, लाईफ केयर फाउंडेशन, सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेली एवं एनआईबीएफ की टीम उपस्थित रहेंगे, जिनके द्वारा नर्सिंग, मशीन ऑपरेटर, लेखापाल, स्टोरकीपर, बॉयलर ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, सेल्स एग्ज्युकेटिव, मार्केटिंग एग्ज्युकेटिव, विकास प्रबंधक, लाईफ मित्र, व्याख्याता, उच्च श्रेणी शिक्षक, सहायक शिक्षक प्राथमिक एवं भृत्य के पदों पर भर्ती की जायेगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, डी.एड., बी.एड., स्नातकोत्तर, कम्प्यूटर, बी. काम, एम. काम एवं बी.एस.सी. नर्सिंग है। वहीं आयुसीमा 18 से 40 वर्ष तक रहेगी। भृत्य, सहायक शिक्षक प्राथमिक, लेखापाल, स्टोरकीपर, बॉयलर ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, सेल्स एग्ज्युकेटिव, मार्केटिंग एग्ज्युकेटिव के पद केवल पुरूष आवेदकों द्वारा ही भरे जायेगें। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड एवं पेन कार्ड के साथ निर्धारित तिथि, स्थान एवं समय पर उपस्थित हो सकते हैं।