छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 3rd International Day of Clean Air for Blues Shies दिवस के उपलक्ष्य में 13 सितंबर 2022 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा में प्रदूषण के बारे में तथा उनके नियंत्रण और रोकथाम के बारे में बच्चों में जागरूकता कर प्रचार-प्रसार, संबंधित विषयों पर प्रश्नोंत्तर किया गया, कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री एल.बी.यादव एवं अन्य शिक्षिकायें शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग दंतेवाड़ा से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. एल. गंगेश, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. मंडल जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. वेणुगोपाल राय जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार, जिला एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ. सीमा तिग्गा, जिला डाटा प्रबंधक श्री शुभेन्दु मिस्त्री, जिला मीडिया अधिकारी श्री अंकित सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *