छत्तीसगढ़

ओपन कैम्पस ड्राइव का आयोजन 24 सितंबर को

दंतेवाड़ा, सितंबर 2022। एन.एम.डी.सी. डीएव्ही आईटीआई भांसी जिला दंतेवाड़ा में 24 सितंबर 2022 दिन शनिवार को प्रातः 09:30 बजे से ओपन कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक (पुरुष) आवेदक प्रातः 9 बजे से निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतिया, एक-सेट छायाप्रतियां एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं। चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र SUZUKI MOTORS GUJRAT HANSALPUR PLANT ¼BECHARAJI½ होगा। इच्छुक अभ्यर्थी निःशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु मोबाईल नम्बर- 7389840609, 8966000069 एवं ईमेल आई – tpcitibhansi@gmail.com  में संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *