ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल लैलूंगा विधानसभा के तमनार विकासखंड के ग्राम कुंजेमुरा की गलियों में पैदल चलकर ग्रामीणजनों से मिले।
ग्रामीण मुख्यमंत्री के पहुंचने पर घरों के द्वार पर रंगोली और आरती की थाल से आरती करके कर रहे स्वागत।
ग्रामीणों में भारी उत्साह, अपने घरों के द्वार पर शुभ संकेत के लिए कासा के कलश मे दीप प्रज्जवलित कर,तिलक लगाकर मुख्यमंत्री का कर रहे स्वागत।
मुख्यमंत्री के स्वागत में विभिन्न नर्तक दलों द्वारा करमा नृत्य की दी जा रही मनमोहक प्रस्तुति।