छत्तीसगढ़

आज से 17 सितंबर तक निःशुल्क दिव्यांग शिविर ओसवाल भवन में दिव्यांग जनों को प्रदान किए जायेंगे कृत्रिम अंग एवं उपकरण

सुकमा, सितंबर 2022/ आज 13 सितबंर से 17 सितबंर तक भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर, भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ़ और जेएम चैरिटेबिल ट्रस्ट जगदलपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन सुकमा और जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के साथ मिलकर  निःशुल्क दिव्यांग शिविर का आयोजन ओसवाल भवन सुकमा में किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से जिले में चिन्हांकित 738 हितग्राहियों को लाभाविंत किया जाएगा। जिसमें चिहांकित हितग्राहियों को कृत्रिम हाथ एवं पैर, ट्राइसाइकिल, व्हील चैयर, श्रवण यंत्र, बैशाखी और कैलीपर प्रदान की जाएगी। शिविर में विशेष सहयोगी के रूप में मध्य प्रदेश के ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान सौंसर और सकल जैन समाज सुकमा शामिल है। इस शिविर का लाभ लेने के लिए विश्वनाथ ठाकुर 9432932127, हुकुमचंद टाटिया 9425260205, अनिष कुमार बोथरा 9425260421, रक्तवीर जसराज जैन 8889638101, आकाश जैन 8839226144 के मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *