दुर्ग, सितम्बर 2022: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सहयोग से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई एवं शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर, दिनांक 12 सितंबर, 2022 को ” स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों का योगदान” विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय रायपुर के सभागार में किया जायेगा। इस अवसर पर सुश्री अनुसुईया उइके, माननीय राज्यपाल (छत्तीसगढ़ राज्य), मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगी। उक्त कार्यक्रम में एनसीएसटी के सदस्य श्री अनंत नायक, विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
भारत का जनजाति समुदाय हमेशा से भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहे हैं। उनकी आध्यात्मिक परंपराओं, अद्वितीय रीति-रिवाजों और प्राकृतिक जीवन से जुड़ाव ने उन्हें बड़े पैमाने पर भारतीय समाज के लिए आदर्श बना दिया है। जनजाति समुदाय हमेशा अपनी वीरता और बलिदान से समाज और प्रकृति की रक्षा के लिए खड़े रहे हैं। वे अपनी विनम्र वनभूमि में आने वाली ब्रिटिश सेना को चुनौती देने वाले सर्वप्रथम लोगों में से थे। यह कार्यक्रम इन गुमनाम जनजाति नायकों के योगदान को प्रदर्शित करेगा। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इन गुमनाम जनजाति नायकों के महान बलिदानों को सम्मानित करने के लिए एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया जाएगा।