अम्बिकापुर, सितंबर 2022/राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यलय अंबिकापुर में नेत्रदान पखवाड़ा के उपलक्ष्य में 8 सितंबर पखवाड़ा समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेत्रदान पखवाड़ा के नोडल अधिकारी डॉण् रजत टोप्पो ने बताया कि 25 अगस्त से 08 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसमें चिन्हाकित मोतियाबिंद से पीड़ित 70 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया।
उन्होंने बताया कि 140 स्कूलों में नेत्रदान जागरूकता रैली और स्कूली बच्चों को नेत्र परीक्षण भी किया गया। 144 बच्चों को नेत्र जांच कर चश्मा वितरण किया गया। साथ ही स्कुलो में नेत्रदान विषय पर निबंध भाषण रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता भी कराया गया ।साथ ही जिला सरगुजा से 4 नेत्रदान प्राप्त हुआ और 30 लोगो के द्वारा नेत्रदान करने की घोषणा पत्र भी भरा गया।
कार्यक्रम के दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह,सिविल सर्जन डॉ आर एन गुप्ता, डॉ जे के रेलवानी, नेत्रविभाग के चिकित्सक,अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


