दुर्ग, सितंबर 2022/ आज कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के पास राजस्व विभाग की पटवारी सुश्री इन्द्रा मनोचा के विरुद्ध भ्रष्टाचार का प्रकरण सामने आया। प.ह.नं.50 तहसील व जिला दुर्ग में पदस्थ इस पटवारी के द्वारा रिश्वत मांगे जाने का ऑडियो और वीडियो क्लिप शिकायतकर्ता के द्वारा प्रस्तुत किया गया है। प्रथम दृष्टया में यह आरोप सत्य प्रतीत हो रहा है। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, वस्तुस्थिति का संज्ञान लिया और तुरंत दोषी पटवारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस अवसर पर उन्होंने अन्य शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्य को कर्तव्य एवं निष्ठा पूर्वक करने की सलाह भी दी है। उन्होंने अपने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि शासकीय कर्मचारी व प्रशासनिक अमला आमजन की सेवा के लिए है, इसलिए प्रत्येक शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी का कर्तव्य है कि वह आम नागरिकों को यह सेवा बिना किसी बाधा के मुहैया कराये और नागरिकों के अधिकारों का संरक्षण करे।
संबंधित खबरें
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025- अमृत सरोवरों में विशेष योग सत्र और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान
मोहला, 21 जून 2025/sns/- जिले में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन अमृत सरोवरों में किया गया। जिसमें ग्रामवासी, स्कूल के बच्चे, स्व सहायता समूहों, सरपंचों और प्रकृति प्रेमियों ने भाग लिया। यह आयोजन प्रातः 6:30 बजे से 7:45 बजे तक हुआ। जिसमें सभी ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। इस […]
मुख्यमंत्री ने आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 8 करोड़ 63 लाख रूपए की राशि का किया अंतरण
गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को हो चुका है 412.19 करोड़ का भुगतान गोबर से बने उत्पाद की पहुंच आमजनों तक हुई: श्री भूपेश बघेल
सर्पदंश से सनूज पटैल की असामायिक मृत्यु पर पत्नी को मिली सहायता राशि
रायगढ़, 14 जनवरी2022/ तहसील खरसिया के ग्राम-पामगढ़ निवासी सनूज पटैल की 6 अगस्त 2020 को सर्पदंश से असामायिक मृत्यु होने पर कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात एसडीएम सारंगढ़ द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान के अनुसार मृतक की पत्नी उर्मिला बाई को 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।