रामचंडी देवी को मंडा, अरिसा, सुआली और जाऊ (खीर) का भोग लगाया गया और मुख्यमंत्री द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।
मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को नवाखाई पर्व की बहुत-बहुत बधाई दी।
महाप्रभु जगन्नाथ और रामचंडी देवी की पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री द्वारा कुष्टु : गुरु समूह लोईंग कीर्तन मंडली की अध्यक्ष फूलमती और सहयोगी मांगमति को वाईफाई-ब्लूटूथ वाला माइक और बॉक्स उपहार स्वरूप दिया गया।