छत्तीसगढ़

भाजपा भ्रष्टाचार से बजबजाता गटर है,15 वर्षों तक कमीशनखोरी की नदी में डुबकी लगाने वाले अपना इतिहास देखें.-आर पी सिंह सदस्य कांग्रेस संचार विभाग

रायपुर /21 अगस्त 2022/ पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग सदस्य आर पी सिंह ने कहा की भाजपा वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार का बजबजाता गटर है। जिसमें फूल लगाकर लोगों को फूल बनाया जाता है और भाजपा के नेता अपना उल्लू सीधा करते हैं। भाजपा का चरित्र ही जनता से वादा करना और धोखा देना है 2003 में सत्ता हासिल करने के लिए भाजपा ने प्रदेश के बेरोजगारों को 500रू बेरोजगारी भत्ता और किसानों को एक हजार पर महीना पेंशन देने का वादा किया था 15 साल सत्ता में रहने के बाद उस वादे को पूरा नहीं किया गया केंद्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा ने 15लाख रुपए सभी के खाते में डालने 100 दिन में महंगाई कम करने दो करोड़ प्रति वर्ष रोजगार देने रसोई गैस के दाम कम करने वादा किया था आज ठीक इसके विपरीत लोगों के खाते से पैसा निकालने पर मोदी सरकार टैक्स ले रही है रोजगार देना दूर की बात लोगों के हाथों से रोजगार छीना जा रहा है रसोई गैस के दाम मनमोहन सरकार के दौरान से 3 गुना ज्यादा कीमत पर लोग खरीदने मजबूर हैं।
प्रदेश कांग्रेश संचार विभाग सदस्य आर पी सिंह ने कहा कि भाजपा में जितने भी नेता हैं सभी के चेहरे दागदार और किसानों के आत्महत्या के लिए जिम्मेदार हैं भाजपा छत्तीसगढ़ में मुद्दा भिन्न हो चुकी है मानसिक दिवालियापन के दौर से भाजपा के नेता गुजर रहे हैं पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल के जुबान से अब अमर्यादा और असभ्यता बाहार आ रही है बृजमोहन अग्रवाल राजेश मूणत अजय चंद्राकर जैसे लोग ही भाजपा की ताबूत में आखिरी कील ठोकेंगे।

आर पी सिंह
सदस्य
कांग्रेस संचार विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *