मुंगेली, अगस्त 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने कल शाम 18 अगस्त को जिले के लोरमी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल ग्राम झिरियां, सरगढ़ी, महुआमाचा, बिजराकछार, भूतकछार और जमुनाही का दौरा किया। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों से चर्चा कर वर्षा व बाढ़ की स्थिति , स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल, राशन, पेंशन, स्कूल व आंगनबाड़ी के संचालन, खेती-बाड़ी, आवागमन की सुविधा आदि के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि विगत दिनों जिले में लगातार बारिश के कारण नदी व नालों में बाढ़ जैसे स्थिति निर्मित हुई। जिसे निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया गया तथा बाढ़ प्रभावितों को आवश्यक सुविधा मुहैया करायी गई। उन्होेने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन को तत्काल जानकारी दे। जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा। आपलोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान कलेक्टर ने बाढ़ एवं आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुॅचाने तत्काल मुआवजा राशि के प्रकरण भी तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
