मुंगेली, अगस्त 2022// जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन के अभिनव पहल ‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’ अभियान के अंतर्गत आनलाईन आकांक्षा प्लेटफॉर्म के तहत जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित जनदर्शन कक्ष में निजी कम्पनी द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका निरीक्षण कलेक्टर श्री राहुल देव ने किया और निजी नियोजक के प्रतिनिधि से प्लेसमेंट के संबंध में जानकारी लेकर जिला रोजगार अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिले के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने प्लेसमेंट कैम्प में पहुंचे युवाओं से भी चर्चा की और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर एवं अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल भी मौजूद थे।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड हंसलपुर, बेचराजी, गुजरात कम्पनी द्वारा 02 वर्षीय आई. टी. आई प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आज प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प में जिले के अधिक से अधिक युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इन युवाओं का 20 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इंटरव्यू होगी और 25 अगस्त को जनदर्शन कक्ष में इंटरव्यू में उत्तीर्ण युवाओं का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। जो आवेदक मेडिकल टेस्ट में फिट होंगे, उन्हें 02 वर्ष तक अहमदाबाद स्थित मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वर्कशाप में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षण अवधि में कम्पनी की ओर से प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क भोजन व आवासीय सुविधा के साथ प्रतिमाह 11 हजार 600 रूपए वेतन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आनलाईन आकांक्षा प्लेटफॉर्म का लिंक https://forms.gle/oTQZXgTTVNmSBaTXA भी जारी किया गया हैै।