दंतेवाड़ा, अगस्त 2022। जिला अस्पताल एसएनसीयू में विगत दिवस विश्व स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त से लेकर 7 अगस्त 2022 के विषय में संगोष्ठी आयोजित की गई। प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के पहले सप्ताह में 01 अगस्त से 07 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। इसका उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित करना है। इस संगोष्ठी में स्तनपान से संबंधित भ्रांतियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। जिसमे बताया गया कि जन्म के 1 घंटे के भीतर नवजात शिशु को स्तनपान प्रारंभ कराया जाना चाहिए। शिशु के जन्म के एक घंटा के अंदर ही माँ का गाढ़ा पीला दूध पिलाने से शिशु में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती होती हैं।जिससे रोगों से सुरक्षा होती है एवं सम्पूर्ण विकास होता है। माताओं को पहले छह महीने तक बच्चों को मां का दूध पिलाना चाहिए। उन्हें छठवें महीने से डॉक्टरों द्वारा बताए गए अन्य संपूरक आहार भी दिए जाने के साथ 2 वर्ष तक बच्चों को मां का दूध पिलाना चाहिये। इस संगोष्ठी में सभी विशेषज्ञों ने भाग लिया एवं गर्भवती माताओं शिशु एवं उनके परिवारजनों के साथ विस्तृत चर्चा कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. मंडल, जिला शिशु स्वास्थ्य अधिकारी एवं नोडल एसएनसीयू डॉ. राजेश ध्रुव, आरएमओ डॉक्टर देशदीपक, यूनिसेफ कंसलटेंट डॉ. पायल मिश्रा, डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट कुमार गौरव, जिला मीडिया सलाहकार श्री अंकित सिंह, एसएनसीयू मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अंकिता पांडे एवं स्टाफ नर्से मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
Run for Chhattisgarh Pride मैराथन में हिस्सा लेने के लिए www.cgmodel.in की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें
Run for Chhattisgarh Pride मैराथन में हिस्सा लेने के लिए www.cgmodel.in की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। पंजीयन करने की अंतिम तिथि – 12 दिसंबर 2021 RunForCGPride #CGModel
श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में अब तक 58 लाख रूपये से अधिक हुई दवाईयों की बिक्री 15 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने की 41 लाख रूपये की शुद्ध बचत
बलौदाबाजार, जून 2022/राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से अब तक जिलें के 9 दुकानों में अब तक 58 लाख 62 हजार रूपये की दवाईयों की बिक्री हुई है। इससे 15 हजार 93 उपभोक्ताओं ने 41 लाख 44 हजार 557 रूपये की शुद्ध बचत की है। वर्तमान में जिलें के सभी […]
गोधन न्याय योजना से ग्रामीण महिलाओं को मिली स्वावलंबन की राह
स्व सहायता समूह ने आयमूलक गतिविधियों से कमाए 2 लाख 84 हजार रुपए पहले स्वयं प्रशिक्षण लिया, अब दूसरों को दे रहीं प्रशिक्षण रायपुर, 2 मार्च 2022 / ग्रामीण महिलाएं अब घरेलू कार्य के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी से अपनी सहभागिता बढ़ा रहीं हैं। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में संचालित आय […]