छत्तीसगढ़

निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति वाले ठेकेदार, फर्म के विरूद्ध करे कड़ी कार्यवाही – कलेक्टर ,

जांजगीर-चांपा, 10 फरवरी, 2022/  अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में  आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक  संपन्न हुई। कलेक्टर ने कहा कि अनुबंध पश्चात भी जो कार्य प्रारंभ नही हुए हैं, उसे तत्काल प्रारंभ करें। कलेक्टर ने धीमी प्रगति वाले ठेकेदार, फर्म के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर 01 वर्ष के लिए काली सूची में डालने के निर्देश दिये। उन्होंने काली सूची में शामिल ठेकेदारों की जानकारी प्रदेश के सभी जिलों को अवगत कराने प्रेषित करने कहा।
     बैठक में एकल एवं रेट्रोफिटिंग योजना अंतर्गत 09 योजना की प्रशासकीय स्वीकृति, 22 प्रारूप निविदा स्वीकृति एवं 60 निविदाओं में प्राप्त न्यूनतम दरों का कार्योत्तर अनुमोदन किया गया। कलेक्टर ने योजना के तहत रनिंग वाटर विहीन सभी शासकीय संस्थाओं में प्राथमिकता के आधार पर रनिंग वाटर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिये।
     कलेक्टर ने क्रेडा के सहायक अभियंता से कहा कि सोलर आधारित योजनाओं में निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप कार्य करे। वर्तमान में जहां-जहां पर सोलर पंप स्थापित योजनाओं में गुणवत्ता एवं सामाग्री के टूट-फूट एवं बंद होने संबंधी शिकायते प्राप्त हुई है उन्हें मानक गुणवत्ता के अनुरूप तत्काल सुधार कर चालू करें।  
     कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन की मिशन आमजनता से जुड़ी हुई सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिले में घरेलु नल कनेक्शन कार्यो में विशेष प्रगति लाने के लिए सभी सहायक अभियंता, उपअभियंताओं को लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य करें। मिशन अध्यक्ष ने कहा कि आगामी बैठक में योजनावार प्रगति की कड़ाई से समीक्षा की जाएगी। कार्यरत एजेंसी भी  बैठक में उपस्थित होंगे।
     बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उपसंचालक कृषि, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर व सक्ती, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, जिला परियोजना कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, विभिन्न जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पीएचई के सहायक अभियंता एवं उपअभियंता प्रतिनिधि तथा सदस्य सचिव एवं कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा विभागीय कर्मचारी श्री नरेन्द्र पिंपलखरे, श्री कमल ठाकुर, श्री निखिल तंबोली श्री शिव नारायण त्रिपाठी परियोजना समन्वयक (आई.ई.सी.) उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *