छत्तीसगढ़

*जल संचय, जल संरक्षण एवं जल के सही उपयोग पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, अगस्त 2022/ जल शक्ति अभियान के तहत आज जल संचय, जल संरक्षण तथा जल के सही उपयोग पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई। जिला पंचायत डीआरडीए के नर्मदा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए जल संरक्षण पर जोर दिया गया। कार्यशाला में विभिन्न योजनाओं के तहत जल संचय के लिए नरवा विकास, स्टॉप डेम, कुआं, डबरी निर्माण सहित विभिन्न जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन पर विचार विमर्श किया गया। कार्यशाला में परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री आइ ए सिद्दीकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री शरद श्रीवास्तव एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी आरईएस, मनरेगा के सहायक परियोजना अधिकारी श्री रवि कुमार, सभी कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक और जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी एवं उपयंत्री उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *