कवर्धा, अगस्त 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार कबीरधाम जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के शिक्षित युवाओं से लगातार आ रहे आवेदनों की संख्या को विशेष ध्यान में रखते हुए कोई पात्र हितग्राही इस अवसर से वचित ना हो इसके लिए 5 अगस्त 2022 के शाम 5 बजे तक आवेदन जमा करने के लिए एक दिन का और अतिरिक्त समय दिया गया है। पहले आवेदन जमा करने की अतिंम तिथि 4 अगस्त निर्धारित था।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद की बैठक निर्णय लिया गया था कि विशेष पिछड़ी जनजाति के सभी शिक्षित पात्र युवाओं का सर्वें कराकर उनकी पात्रतानुसार नियुक्ति की कार्रवाही की जाए। अतः जिले में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र युवाओं को उनकी पात्रतानुसार जिले में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूद्ध भर्ती करने की स्वीकृति दी गई है। राज्य शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन में कबीरधाम जिले में निवारसत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा वर्ग के शिक्षित युवक एवं युवतियों को उनके मांग के अनुरूप पहले 4 अगस्त 2022 तक आवेदन जमा करने का अवसर प्रदान किया गया था। चुकि इस वर्ग के शिक्षित युवाओं से लगातार आवेदन की संख्या में बढौत्तरी हो रही है। इसलिए कोई पात्र युवक अथवा युवती आवेदन जमा करने से वचित ना हो इसके लिए कलेक्टर द्वारा 5 अगस्त 2022 शाम 5 बजे तक समय सीमा बढाते हुए आदिम जाति विकास के सहायक आयुक्त को निर्देशित किया गया है। सहायक आयुक्त ने बताया कि 5 अगस्त 2022 की सायं 5 बजे तक निर्धारित आवेदन मय दस्तावेज सहित उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं।