जगदलपुर, अगस्त 2022/ आड़ावाल स्थित शासकीय श्रवण एवं दृष्टिबाधित विद्यालय के शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। यहां कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने तिलक, मिठाई और पाठ्य पुस्तक के साथ स्वागत किया। साथ ही दृष्टिबाधित वर्ग के छात्रों को सहायक उपकरण भी वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास भी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और सफलता की नई ऊंचाइयों को छूकर इस क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की। कार्यक्रम में सरपंच आड़ावाल, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री विजय बहादुर सहित संस्था के प्राचार्य सहित शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार स्कूल में प्रवेश योग्य अप्रवेशी बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए प्रवेश उत्सव का अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय आड़ावाल में इस वर्ष 20 बच्चों को नया प्रवेश दिया गया है। वर्तमान में इस विद्यालय में कुल 83 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।
