छत्तीसगढ़

वंछित पात्र हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र से लाभ दें

एनीमिक बच्चों की निरंतर मॉनिटरिंग करते रहे

आंगनबाड़ी, स्कूलों में शतप्रतिशत रनिंग वाटर दें

समय सीमा की बैठक सम्पन्न

          दंतेवाड़ा, अगस्त 2022। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। उन्होंने सभी विभागों से क्रमवार समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में श्री नंदनवार ने कहा कि वन अधिकार मान्यता पत्र से वंछित पात्र हितग्राहियों को से लाभ दें। उन्होंने मिलेट मिशन प्रोसेसिंग यूनिट में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिले में बने नवनिर्मित आश्रम को शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनीमिया मुक्त दंतेवाड़ा की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए आश्रम छात्रावास में रहवास किशोरी बालिकाओं को एनीमिया टेस्ट एवं एनिमिक प्रकरणों की जानकारी ली। श्री नंदनवार ने कहा कि उनका उचित उपचार करे। मोडरेट, माइल्ड से पीड़ित बच्चों को हरी सब्जियों एवं प्रोटीन डाइट उनके पोषण आहार में शामिल करें। कलेक्टर श्री नंदनवार ने कहा कि अधीक्षिका मॉडरेट एवं माइल्ड  एनीमिक  बच्चों को सामने ही दवाइयां खिलाएं व निरन्तर मॉनीटिरिंग करते रहे। जिले में कोविड वैक्सीन की पहली डोस एवं दूसरी डोज, प्रीकॉशन डोज के संबंध में जानकारी लेते हुए तेजी लाने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन प्रदान के कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी, स्कूलों, आदि स्थानों में रनिंग वाटर के कार्यों की जानकारी ली और कहा कि रनिंग वाटर के कार्यों को प्राथमिकता से करते हुए शतप्रतिशत रनिंग वाटर दे। जिले में पूर्ण, अपूर्ण गौठानो की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेते हुए गौठान में शेड निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट, वर्मी टांका, गोबर खरीदी, चारागाह, बाड़ी विकास आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी गौठानो में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों के पंजीयन, राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत धान के बदले अन्य फसल लगाने वाले किसान, ईकेवाइसी के सबंध में पूछा श्री नंदनवार ने कहा कि पात्र पेंशन हितग्राहियों, दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र समय पर देना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे, एसडीएम, तहसीलदार सहित सबन्धित अधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *