छत्तीसगढ़

कमिश्नर सहित अधिकारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता के लिए किया प्रेरित

अम्बिकापुर, जुलाई 2022/  कमिश्नर श्री जीआर चुरेन्द्र व जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अन्य अधिकारी  शनिवार को जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज  पहुंच कर साफ-सफाई  अभियान चलाया। कमिश्नर ने अधिकारी और कर्मचारियों के साथ श्रम दान कर परिसर की साफ-सफाई में हाथ बटाया। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए खुद सफाई पसंद बनने और दूसरों को प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह परिसर हमारा है और हम अपने घर की तरह परिसर को साफ सुथरा रखेंगे।
शनिवार को प्रातः करीब 8 बजे कमिश्नर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय परिसर की सफाई में जुटे। बरसात शुरू होने से परिसर के बाहर बड़े-बड़े घास व झाड़ी उग आए थे जिसे उखाड़ कर एक स्थान पर रखा गया। जिला अस्पताल परिसर में पड़े बायो मेडिकल वेस्ट कमरे के पास गंदगी होने पर उसे तत्काल डिकंपोज कर बेकार पड़े सामानों को हटाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कार्यालय परिसर में अंदर के हिस्से में भी सफाई अभियान चलाया गया।
     उल्लेखनीय है कि कमिश्नर श्री चुरेन्द्र साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुये कार्यालय व आसपास को स्वच्छ रखने अधिकारियों को निर्देशित करते हैं। कार्यालयों के निरीक्षण हो या बैठक उनके लिए साफ-सफाई एक आवश्यक बिंदु रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *