छत्तीसगढ़

हाथी प्रभावित क्षेत्र में नोडल अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

अम्बिकापुर, जुलाई 2022/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने मैनपाट के हाथी प्रभावित क्षेत्र पतरापारा, कंडराजा, बरडांड, चोरकीपानी, बवापहड़ में प्रभावितों के लिए आवशयक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। उक्त ग्रामों में स्थित आंगनबाड़ी सह हाथी संकट प्रबंधन केन्द्रों में साफ-सफाई, पानी एवं  अन्य व्यवस्था हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।
आंगनवाड़ी केंद्र पतरापारा में कार्यकर्ता श्रीमती शारदा महंत, कंडराजा में श्रीमती जानकी यादव, बरडांड में श्रीमती देवकी चौहान, चोरकीपानी मे श्रीमती नजिया एवं बावापहाड़ में श्रीमती सुरिता की ड्यूटी लगाई गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व्यवस्था के संबंध में नोडल अधिकारी श्री प्रभासरोज नामदेव एव साहायक नोडल अधिकारी अर्चना पैकरा व एलिस खाखा को जानकारी देंगे।
इसी प्रकार पतरापारा, कंडराजा, बरडांड, चोरकीपानी, बरवाली, दांतीढाप व बावापनी के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम सीतापुर श्री अनमोल टोप्पो, तहसीलदार मैनपाट व जनपद सीईओ मैनपाट को  सहायक नोडल अधिकारी बनाया  गया है। इसके साथ ही ग्राम वासियो की सुरक्षा की दृष्टि से वनपाल व वन रक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।  वनपाल व वनरक्षक  ग्राम वासियो को प्रतिदिन सायंकाल में सुरक्षित पक्के मकान पर ले जाने की सूचना वनपाल श्री फेंकू चौबे व  एसडीओ श्री पाण्डेय को  को देंगे। पतरापारा मैं वनपाल मेरी  लकड़ा व  ग्राम नोडल अधिकारी वनरक्षक अनिकेत लाकड़ा, कंडराजा में गेम गार्ड  श्री दिलीप लकडा व नोडल अधिकारी वनरक्षक श्री संतोष कुमार तिर्की, बरडांड में वन रक्षक श्री अखिलेश कुमार मिंज पदाधिकारी वनरक्षक  श्री संतोष कुमार सिंह, चोर की पानी में  वनपाल श्री यादनंद सिंह पैकरा व वनरक्षक श्री नवीन कुमार सिंह, दांतीढाप में उप वन क्षेत्रपाल श्री श्याम लाल वर्मा व ग्राम नोडल अधिकारी  वनरक्षक श्री राम कृपाल सिंह, वरडांड में वनरक्षक श्री मनोज कुमार व गेम गार्ड श्री प्रवीण कुमार गुप्ता,बरवाली में वनरक्षक श्री मदन ईश्वर पैकरा व नोडल अधिकारी वन रक्षक जगेश्वर राम पैकरा तथा रंगुवापारा मे वनपाल बिंदेश्वर सिंह व गेम गार्ड श्री जुनस एक्का की ड्यूटी लगाई गई है।
हाथी प्रभावित क्षेत्रों में देशी शराब बनाये जाने की सूचना पर जांच हेतु जिला आबकारी अधिकारी श्री नवनीत तिवारी एवं सहायक आबकारी उपनिरीक्षक श्री भुवनेश्वर मरकाम की ड्यूटी लगाई गई है। हाथी प्रभवित क्षेत्रो में आवश्यक सहयोग के लिए हल्का पटवारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *