छत्तीसगढ़

आजादी का अमृत महोत्सव

हितग्राहियों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की दी गई जानकारीउज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य एट 2047 कार्यक्रम आयोजित सुकमा, जुलाई 2022/ कुम्हाररास स्थित ऑडिटोरियम में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य एट 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री बोड्डू राजा, विशिष्ट अतिथि के तौर पर अध्यक्ष नगर पालिका श्री जगन्नाथ (राजू) साहू सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि शामिल थे। कार्यक्रम में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं में बिजली बिल हाफ योजना, मोर बिजली एप, मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण, मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना के साथ ही सौभाग्य एवं दीनदयाल योजना जलजीवन योजना, सौर सुजला योजना से संबंधित जानकारियों से आमजनों को अवगत कराया गया।
साथ ही केन्द्र सरकार की कुसुम योजना एवं उपभोक्ता के अधिकार सहित अन्य के बारे में लोंगों को जानकारी दी गयी, इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा उद्बोधन में बिजली से आम जनजीवन पर काफी तरक्की एवं लोगों का जीवन आसान व उनकी सुविधाओं एवं ज्ञान में वृद्वि करने में सहायक हो रही है।
कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य सरकार की वैकल्पिक ऊर्जा वितरण एवं ट्रांसमिशन, सौर ऊर्जा के क्षेत्र में किए गये कार्यों, उपलब्धियों सहित योजनाओं का प्रदर्शन बैनर पोस्टर, आडियों विजुअल नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। इस दौरान छ.ग. स्टेट पॉवर कंपनी सहित केन्द्रीय विद्युत उपक्रम आरईसी लिमि. तथा क्रेडा संयुक्त रूप से शामिल थे। कार्यक्रम में विद्युत विभाग के कार्यपालक निदेशक श्री एस के ठाकुर, अधीक्षण अभियंता जगदलपुर श्री शंकेश्वर कंवर, कार्यपालन यंत्री सुकमा श्री जुसेफ केरकेट्टा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *