छत्तीसगढ़

भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा में कैप के माध्यम से 216 लोगों को लगाया गया बूस्टर डोज

कवर्धा, जुलाई 2022। कोराना संक्रमण की सुरक्षा के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए जिले में विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए लोगां का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही बूस्टर डोज भी लगाया जा रहा है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने विशेष टीकाकरण अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर सहित ग्रामो में टीकाकरण के लिए कार्य कर रही है इसी कड़ी में आज भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा में कैप लगाकर 216 लोगों को बूस्टर डोज लगाया गया। इस दौरान डॉक्टर श्री माणिक चंद्रवंशी, सेकंड सुपरवाइजर श्री गोपाल चंद्रवंशी, आरएमए श्री विमल देवांगन, सेकंड सुपरवाइजर श्रीमती योगेश्वरी डेहरिया, आरएचओ श्री महिंद्रा चंद्रवंशी, सीएचओ श्रीमती रोशनी रावटे, सीएचओ फायर एंड सेफ्टी इंचार्ज श्री धनीराम यादव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *