शिक्षा से ही समाज मे जागरूकता आती है जिससे लोग मुख्य धारा से जुड़ते हैं- कलेक्टर
बीजापुर, जुलाई 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिले के बंद पड़े स्कूलों जिसे पुनः शुरू किया गया है। जिसे शिक्षादूत के माध्यम से संचालित की जा रही है। बैठक में शिक्षादूत शामिल हुए थे। प्राथमिक शिक्षा के महत्व को बताते हुऐ कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि प्राथमिक स्तर के शिक्षा अगर मजबूत रहेगा तब बच्चे आगे की कक्षाओं को बेहतर ढंग से पढ़ पाएंगे और शाला त्यागी की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। अंदरूनी क्षेत्रों में बंद पड़े स्कूलों को ग्रामीणों की मदद से पुनः संचालित की जा रही है। जिसमें स्थानीय युवा शिक्षादूत के रूप में अध्यापन कार्य करा रहे हैं। शिक्षादूतों की समस्याओं और वस्तुस्थिति के बारे में कलेक्टर ने जानकारी ली और शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण जल्द कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद ठाकुर को निर्देश दिए। प्रशिक्षण में सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग, गतिविधि आधारित शिक्षा, रोचक ढंग से बच्चों को शिक्षा के प्रति रूचि उत्पन्न कराने सहित महत्वपूर्ण बारीकी सिखाया जाएगा। बैठक में जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए वहीं राजस्व एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी समन्वय स्थापित कर प्रमाण पत्र बनाने को कहा। दस्तावेजों के अभाव में जाति प्रमाण पत्र के प्रकरण वापस नहीं की जाएगी बल्कि ग्राम सभा के प्रस्ताव एवं सरलीकरण के आधार पर सभी पात्र छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एपीसी, सीएसी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षादूत, अनुदेशक शामिल थे।
डीआईजी,कलेक्टर एवं एसपी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण
बीजापुर, जुलाई 2022- भैरमगढ़ ब्लाक के कुटरू, बेदरे एवं दरबा क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति का अवलोकन करने डीआईजी श्री कमलोचन कश्यप, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वाष्णैय पहुंचे। जहां बेदरे में नदी उफान पर चल रही है। नदी का अवलोकन कर ग्रामीणों को एहतियात बरतने सहित आवश्यक समझाइश दिया गया वहीं कुटरू में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। सीएएफ कैम्प दरबा में कैम्प अंदर पानी घुसने की सूचना मिलने पर जवानों से बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं सुरक्षित स्थान पर रहने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। दरबा में निर्मित पुल का निर्माण कार्य अंतिम पड़ाव पर है जिसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश डीआईजी कमलोचन कश्यप ने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को दी। इस दौरान पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।