बीजापुर, जुलाई 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके अर्न्तगत पानी में डूबने से मृत्यु के दो प्रकरण जिसमें मृतक स्वर्गीय बुगुर पिता कुम्मा ग्राम बांगोली तहसील भैरमगढ़ के निकटतम वारिस एवं उनकी पत्नी श्रीमती आसमती, मृतिका पाकली लेकाम ग्राम जांगला के वारिस एवं उनके पुत्र लालाराम लेकाम, नदी में डूबकर मृत्यु होने के प्रकरण में मृतक श्यामलाल यादव पिता स्व. मोतीराम यादव ग्राम मरकापाल के वारिस एवं उसकी पत्नी श्रीमती अनिता यादव एवं सर्पदंश से मृत्यु प्रकरण में मृतक मुन्ना मंडावी के वारिस एवं उसके पिता लक्ष्मण मंडावी ग्राम कोण्ड्रोजी तहसील भैरमगढ़ को 4-4 लाख रूपए स्वीकृत किया गया है। उक्त स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि का भुगतान संबंधित हितग्राहियों के बैंक में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किये जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए गए हैं।
सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय स्वीकृति
बीजापुर, जुलाई 2022- क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी के द्वारा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के मार्गदर्शिका में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों को प्रयोग करते हुए श्री विक्रम शाह मंडावी विधायक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बीजापुर -89 के अनुशंसा के अनुसार विधायक निधि मद वर्ष 2022-23 के लिए उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग भैरमगढ़ के तकनीकी प्राक्कलन के आधार पर कार्य एजेंसी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भैरमगढ़ को धाकड़ पारा भैरमगढ़ में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु कुल 10 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
तालाब गहरीकरण कार्य हेतु प्रशासकीय स्वीकृति
बीजापुर, जुलाई 2022- क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी के द्वारा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के मार्गदर्शिका में निहित निर्देशों एवं प्रदत्त अधिकारों को प्रयोग करते हुए श्री विक्रम शाह मंडावी विधायक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बीजापुर -89 के अनुशंसा के अनुसार विधायक निधि मद वर्ष 2022-23 के लिए उप अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग बीजापुर के तकनीकी प्राक्कलन के आधार पर कार्य एजेंसी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजापुर को माता मंदिर के समीप एरमनार, बीजापुर में तालाब गहरीकरण कार्य हेतु कुल 7 लाख 49 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।