श्री धन्वतंरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से जिले के 19 हजार से अधिक लोगों की 28 लाख रूपए की हुई बचत
लोगों को 74 लाख रूपए एमआरपी की दवाईयां मात्र 18.87 लाख रूपए में उपलब्ध
मुंगेली, जुलाई 2022// आम नागरिकों को बाजार में मिलने वाली महंगी दवाईयों से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर प्रारंभ किया गया है, जहां सस्ती दर पर मिल रही गुणवत्तापूर्ण दवाओं का सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। जेनेरिक मेडिकल स्टोर में दवाईयां निजी मेडिकल स्टोर एवं बाजार में मिलने वाली दवाओं की कीमत की तुलना में 50 प्रतिशत की भारी छूट में लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं के दवाई में होने वाले खर्च में कमी आ रही है। श्री धन्वतंरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में जिले के नागरिकों को 74 लाख रूपए एमआरपी की दवाईयां मात्र 18.87 लाख रूपए में उपलब्ध कराई गई है। इससे 19 हजार से अधिक लोगों ने जेनेरिक दवाई खरीदकर अपना 28 लाख रूपए की बचत की है। श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में गुणवत्तायुक्त जेनेरिक दवाईयों के साथ लघु वनोपज के उत्पाद भी उपलब्ध कराया जा रहा है। विभिन्न शर्तों के साथ घर पहुंच सेवा भी दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय मुंगेली, विकासखण्ड मुख्यालय पथरिया और लोरमी में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है। जहां जिले के लोगांे को सस्ती दर पर जेनेरिक एलोपैथिक दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर श्री राहुल देव ने अधिक से अधिक लोगों को सस्ती दर पर दवा उपलब्ध कराने हेतु व्यापक स्तर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।