छत्तीसगढ़

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिव्यांगजन विशिष्ट प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन

  • जिसमें कुल 141 दिव्यांगजनों ने कराया पंजीयन
    राजनांदगांव , जुलाई 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिव्यांगजन विशिष्ट प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मंगल भवन खैरागढ़ में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 141 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। जिसमें अस्थि बाधित 104, दृष्टि बाधित 7, श्रवण बाधित 8, बहुविकलांग 13, मानसिक बाधित 9 शामिल हुए एवं 42 दिव्यांगजन को तत्काल चिकित्सा प्रमाण पत्र यूडीआईडी कार्ड वितरण किया गया। जिसमें समाज कल्याण विभाग से श्री बालकृष्ण बघेल, मेडिकल कालेज राजनांदगाँव से डॉ. बोधनसिंह परस्ते, डॉ. चेतन साहू, डॉ. अल्पना, डॉ कमलेश, सीएचसी खैरागढ़ से डॉ. दुर्गेश नंदनी, सीआरसी राजनांदगांव श्री गजेन्द्र कुमार साहू, श्री जीएल देवांगन, श्री चित्रदत्त दुबे, श्रीमती सुखमा चंद्रावंशी, बीआरपी श्रीमती आरती यादव शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *