छत्तीसगढ़

ग्राम रेंगाखार मेनरोड़ में एप्रोच को फिलिंग मटेरियल से भरकर सुचारू आवागमन के लिए मार्ग को किया जा रहा तैयार

कवर्धा, जुलाई 2022। कबीरधाम जिले के विकासखंड बोड़ला के अंतर्गत रेंगाखारकला मेनरोड से बरेंडा तक लंबाई 1.90 कि.मी. सड़क पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा वर्ष 2011 में बनाई गई थी एवं वर्ष 2019 में इसका नवीनीकरण कार्य किया गया था। कार्यपालन अभियंता सह सदस्य सचिव परियोजना क्रियान्वयन इकाई कवर्धा श्री दीपक मिश्रा ने बताया कि सड़क निर्माण के पश्चात् कभी भी सड़क बहने अथवा कटने की स्थिति सामान्य रूप में निर्मित नहीं हुई। यह सड़क वन, पहाड़ी क्षेत्र से घिरी हुई है, अत्यधिक वर्षा के कारण जंगल की झाड़ियां एवं लकड़ियां पानी के साथ बहकर आई एवं पुलिया के बीच में फंस गई। जिससे पुलिया से पानी निकलने का रास्ता बंद हो गया एवं पानी सड़क के ऊपर से बहने लगा। पानी के तेज बहाव होने से इस पुलिया का एप्रोच पानी के साथ बह गया। पुलिया का स्लेब, रिटेनिंगवाल, फेसवाल मजबूती के साथ अपने स्थल पर यथावत् है। जो कार्य की अच्छी गुणवत्ता को स्वमेंव प्रदर्शित करता है। कार्य की गुणवत्ता बहुत अच्छी थी यह एक प्राकृतिक आपदा है। तात्कालिक रूप से मार्ग को रेडियम पट्टी लगाकर बंद किया गया है एवं इस ग्राम में ग्राम सिवनीखुर्द होकर जाया जा सकता है। वर्तमान में एप्रोच को फिलिंग मटेरियल से भरकर सुचारू आवागमन के लिए मार्ग को तैयार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *