छत्तीसगढ़

जर्वे में मनाया गया जल गुणवत्ता पखवाड़ा

बलौदाबाजार, जुलाई 2022/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत प्रचार प्रसार एवं जन जागरुकता अभियान ग्राम पंचायत जर्वे मे किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहयोगी संस्था के टीम लीडर सौरभ सिन्हा ने बताया की हेल्प एंड हेल्पस् समिति शोध संस्था राज्य के जिला बलौदाबाजार के ब्लॉक पलारी पर जल जीवन मिशन में पीएचई के साथ कार्य कर रही है। संस्था द्वारा पलारी ब्लॉक के 132 ग्रामों में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत संस्था द्वारा सभी ग्राम पंचायतो मे किचन गार्डन, हाथ धोने की विधी,जल बचाने के तरीको के साथ ही जल की कीमत, जल बचाने के तरीके,सोक्ता गड्ढा, जल छाजन कैसे किया जाता हैं। जल जीवन मिशन के तहत सभी गाँव मे हर घर जल, हर घर नल और प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 55 लीटर पानी पहुँचाया जायेगा ये सब जनकारियो से अवगत कराया जाता है। ग्राम जर्वे में जल जीवन मिशन की जनकारी के साथ पखवाड़ा के अंतर्गत जल जनित बिमारियाँ जैसे मलेरिया, डेंगू , टायफाइड आदि के बारे मे और इनसे बचने के उपायो से अवगत कराया गया है। जल बहनी की समूह को जल परीक्षण की विधी,जल गुणवत्ता के बारे बताया गया। उक्त कार्यक्रम में हरित क्रांति के उद्देश्य को साथ रखते हुए पीपल,नीम,वट,शीशम,आम आदि पौधारोपण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल सुश्री शकुंतला साहू,जनपद अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा, सरपंच श्रीमति मुन्नी वर्मा,जनपद सदस्य टिकेश्वरी वर्मा,सरपंच प्रतिनिधि ओ.पी.वर्मा, जनपद प्रतिनिधि नरेश वर्मा, गौठान समिति अध्यक्ष कौशल चंद्रवंशी,सचिव श्रीमती सरिता वर्मा, हेल्प एंड हेल्पस् समिति के कार्य प्रतिनिधि सौरभ कुमार सिन्हा,समूह प्रतिनिधि विजय साहू,नंदकुमार पटेल,लोक स्वास्थ यात्रिक विभाग के कोडिनेटर उत्कर्ष कावले,राजकुमार कोशले मनोज राठौड़ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *