विद्युत लाइन पोल पर कोई भी उपभोक्ता कनेक्शन नहीं
कवर्धा, जुलाई 2022। विकासखंड कवर्धा ग्राम झलमला निवासी श्री राजेन्द्र चंद्रवंशी द्वारा बिजली केबल पड़े होने की शिकायत दर्ज की गई है। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सहायक अभियंता उप संभाग पिपरिया द्वारा जांच कराई गई। सीएसपीडीसीएल कार्यपालन अभियंता श्री के.एल. उईके ने बताया कि जांच के दौरान जानकारी मिली कि आवेदक श्री चंद्रवंशी का उपभोक्ता अनुबंध भार एचपी का कृषि पंप विद्युत कनेक्शन माह दिसंबर 2014 से स्थाई रूप से विच्छेदित है। माह दिसबंर 2014 का 24 हजार 720 रूपए बिजली बिल बकाया था जिसका भुगतान उपभोक्ता द्वारा मार्च 2021 में किया गया है। यह कनेक्शन लगभग 8 वर्षो से निष्क्रिय है। विद्युत लाईन आंधी-तुफान में टूट जाने एवं इस पोल पर कोई भी उपभोक्ता का कनेक्शन नहीं होना पाया गया। यह विद्युत कनेक्शन स्थाई रूप से विच्छेदित है।