महासमुंद ,जुलाई 2022/ परिवहन विभाग द्वारा महासमुद तहसील के 30 स्कूल बसों का निरीक्षण किया गया। जिला परिवहन अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही की गयी। पुलिस लाईन परसदा महासमुद में उपस्थित कहा गया। रविवार को 30 स्कूल बसों में से 14 स्कूल बस निरीक्षण हेतु उपस्थित हुए। जिनमें 02 स्कूल बसों में साइड इण्डिकेटर व ब्रेक लाईट जलना नहीं पाया गया। उन्हें तत्काल चेतावनी देते हुए सुधारने के निर्देश दिये गये हैं। 01 वाहन का मोटर यान कर अवधि 01 सितंबर 2020 से 31 अगस्त 2022 तक भुगतान होना नहीं पाया गया जिसका मोटर यान कर 2758 रुपए मौके पर जमा कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मौके पर 14 चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया है। ज़िला परिवहन अधिकारी ने बताया कि महासमुंद जिले के चारों तहसीलों में संचालित स्कूल बसों का निरीक्षण हेतु तिथि नियत कर निरंतर निरीक्षण की कार्यवाही किया जाना है। परिवहन आयुक्त से भी जिले में स्कूल बसों के निरीक्षण किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
संबंधित खबरें
कृषि उपज मंडी समिति रायपुर में भार साधक समिति की नियुक्ति आदेश जारी
कृषि उपज मंडी समिति रायपुर के लिए जारी नियुक्ति आदेश अनुसार अध्यक्ष श्री नारायण कुर्रे, उपाध्यक्ष श्री महेश शर्मा एवं सदस्य श्री श्रवण निषाद, श्री रामचंद साहूू, श्री शेषनारायण बघेल, श्रीमति सरोज शर्मा और श्री विजय शर्मा (व्यापारी प्रतिनिधि) बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 (क्र 24 सन् 1973) की धारा 57 […]
कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल,मंडी समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को दिलाई शपथ
गौठानों के माध्यम से 1.50 लाख हेक्टेयर शासकीय भूमि हुए सुरक्षित बलौदाबाजार, जुलाई 2022/क्षेत्र के सबसे बडे़ कृषि उपज मंडी समिति भाटापारा के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छ.ग.शासन के संसदीय कार्य, कृषि एवं जैव प्रोद्योगिकी,पशुधन विकास, मछलीपालन,जल संसाधन एवं आयाकट मंत्री श्री रविन्द्र चौबे शामिल हुए। उन्होने नवनिर्वाचित कृषि उपज […]