अम्बिकापुर 8 जुलाई 2022/ जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति अम्बिकापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया है कि जिले में संचालित योजनाओं में लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए संचालित डेयरी योजना में एक, स्व सहायता समूह की माइक्रो क्रेडिट योजना सेवा क्षेत्र में एक, स्व सहायता समूह की माइक्रो क्रेडिट योजना कृषि क्षेत्र में 2 का लक्ष्य मिला है। योजना अंतर्गत हितग्राहियों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
उन्होंने इस हेतु निर्धारित पात्रता एवं शर्तों की जानकारी देते हुए बताया है कि योजना अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए है। इसके लिए जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है उसकी आय ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। आवेदकों को जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, आधारकार्ड, मतदाता परिचय पत्र होना चाहिए तथा उनके पास मोबाइल होना चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय में कार्यालयीन दिवस व समय पर संपर्क किया जा सकता है।