छत्तीसगढ़

शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाई जाएगी बकरीद

शांति समिति की बैठक सम्पन्न अम्बिकापुर , जुलाई 2022/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 10 जुलाई को मनाई जाने वाली ईद-उल-जुहा त्यौहार शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में  सोशल मीडिया के खतरे से निपटने और सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती पर विशेष बल दिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बकरीद में कुर्बानी घर के अंदर ही होगी। कुर्बानी का वीडियो नहीं बनाया जाएगा और न ही वायरल किया जाएगा। बकरे की ही कुर्बानी की जाएगी। बैठक में साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था के लिए नगर निगम को जिम्मेदारी दी गई। बिजली आपूर्ति, चिकित्सा व्यवस्था, आपदा राहत, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि सब मिलकर भाई-चारे के साथ बकरीद का त्यौहार मनाएंगे। आज के समय मे सोशल मीडिया एक दो धारी तलवार के समान है। कोई भी वीडियो या मैसेज आता है तो उसे सबसे पहले अच्छी तरह से समझ लें। जान लें कि  इसे फॉरवर्ड करने से क्या असर हो सकता है। सोशल मीडिया आज समाज को चैलेंज कर रहा है। इस चुनौती का मुकाबला करने के लिए हम सबको मजबूत होना होगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों द्वारा बनाये गए स्वतः नियामक संस्थान को सक्रिय रखें। सोशल मीडिया में जो भी कि चीजे आती है पहले नियामक (एडमिन) ही तय करें कि उस पर क्या करना है। उन्होंने कहा कि बकरीद में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए रूट चार्ट भी बनायें। छोटे बच्चों को भीड़ वाले स्थान पर न ले जाएं, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कहा कि देश के वर्तमान माहौल के बारे में सभी जानते है। शांतिपूर्ण माहौल के लिए एक दूसरे का सम्मान करें। धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें। अफवाह फैलाने में सोशल मीडिया सबसे घातक हथियार है। बिना सत्यता जाने कोई भी सामग्री पोस्ट न करें। इस बार बकरीद में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की जाएगी। कोई भी कानून का उल्लंघन करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।
बैठक में महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, पार्षद श्री आलोक दुबे, श्री द्वितेन्द्र मिश्रा, संध्या रवानी, श्री सतीश बारी, अपर कलेक्टर श्री एएल धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, एसडीएम श्री प्रदीप कुमार साहू, श्री जेपी श्रीवास्तव, श्री हेमंत सिन्हा, श्री  इरफान सिद्दीकी, श्री दानिश रफीक, कैलाश मिश्रा सहित शांति समिति के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *