छत्तीसगढ़

किसानों को खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं,कृषि विभाग के मैदानी अमला रखे नजर- कलेक्टर

कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों के कार्याे की समीक्षा,समय सीमा के भीतर कार्य करने के दिए निर्देश

बलौदाबाजार, जून 2022/कलेक्टर डोमन सिंह ने आज समय सीमा की बैठक में कृषि एवं संबंधित विभागों को किसानों के लिए शत प्रतिशत खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि कृषि विभाग का मैदानी अमला गांव गांव में जाकर वस्तु स्थिति का जायजा लेते रहें। किसी भी किसान बंधु को खाद की उपलब्धता के लिए परेशानी नहीं होनी चाहिए। सही समय में सबको खाद मिल जाए इसकी जिम्मेदारी कृषि विभाग की होगी। इसके साथ ही नए शैक्षणिक सत्र में समस्त छात्रों का स्कूलों में ही शत् प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों को दिए है। छात्रों की शत् प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र बनाना शिक्षा विभाग सुनिश्चित करें। दो दिनों पूर्व राज्य शासन के द्वारा जिलें में 4 नये स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्रारंभ करने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए है। जिलें में 4 नये प्रस्तावित स्कूलों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लवन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुहेला एवं शहीद विवेक शुक्ला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसींवा शामिल है। साथ ही जल जीवन मिशन के कार्यो के भी विस्तृत समीक्षा की गई है। कलेक्टर डोमन सिंह ने जल जीवन मिशन अंतर्गत हो रहे कार्यो का व्यापक रूप में प्रचार-प्रसार जनसम्पर्क विभाग के द्वारा सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है। गांव-गांव में योजना के संबंध में लोगों को जागरूक करना सुनिश्चित करें। जिलें के समस्त स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायतों में बने कांजी हाउस को सक्रिय करने के लिए निर्देश कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने दो टूक कहा कि सभी जिला अधिकारियों को समय सीमा के भीतर लंबित आवेदनों पर कार्यं करने के निर्देश दिए। सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी ऐसे कार्याे को सर्वाेच्च प्राथमिकता में लेते हुए समय सीमा के भीतर आवेदनों निराकारण करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही उन्होंने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना एवं फसल परिवर्तन में तेजी एवं गौठानो को अधिक सशक्त करनें के निर्देश दिए है। उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य स्लम योजना, पौनी पसारी, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर, सुराजी गांव योजना, गौधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं उनका विस्तार, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, महतारी दुलार योजना, वन अधिकार पत्र वितरण जैसे अन्य योजनाओं का विस्तृत समीक्षा किए। उन्होंने कहा कि गौठानो को ग्रामीण आजीविका का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही सभी जिला अधिकारियों को अपने अपने स्तर में जनचौपाल लगाकर आवेदनों को निराकरण करने के निर्देश दिए गए है। उक्त बैठक में सभी जनपदों से ऑनलाइन माध्यम से सभी एसडीएम, सीईओ एवं अन्य विभागों के अधिकारी गण जुड़े हुए थे। बैठक में अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, डीएफओ के. आर बढ़ई, एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाईं सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *