छत्तीसगढ़

विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना बनी जरूरतमंदों के लिए संजीवनी

अम्बिकापुर ,जून 2022/ जिले के 57 मरीजो के बेहतर ईलाज के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 2 करोड़ 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी गई है। सहायता राशि मिलने से गंभीर बीमारी से पीड़ित जरूरतमंद मरीज बेहतर ईलाज कराने में सफल हो रहे है जिससे यह योजना उनके लिए संजीवनी बन गया है। स्वास्थ्य सहायता योजना से 2 मरीजों को अधिकतम 18-18 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत हुआ है।
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना योजनान्तर्गत कैंसर, लिवर, किडनी, हृदय संबंधित व अन्य दुर्लभ बीमारियों के ईलाज के लिए अधिकतम 20 लाख रुपये तक सहायता दी जाती है। राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने तथा दुर्लभ बीमारियों के ईलाज में होने वाले व्यय से बचने हेतु राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का प्रारंभ किया गया हैं। प्राथमिकता व अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार योजनांतर्गत पात्र हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत सहायता राज्य व राज्य के बाहर के सभी शासकीय चिकित्सालय व पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में उपचार करने पर ही प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत उपचार हेतु सहायता के लिए आवेदन-पत्र स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट  dkbssy.cg.nic.in  में अथवा राज्य नोडल एजेंसी, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं रायपुर में निर्धारित प्रपत्र में जमा किया जा सकता हैं। आवेदन पत्र के साथ बीमारी की समस्त जॉच रिपोर्ट, संभावित व्यय का प्राक्कलन, मरीज के आधार कार्ड की कापी इत्यादि दस्तावेज जमा किये जा सकेगे। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सरगुज़ा व टोल फ्री नं. 104 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *