छत्तीसगढ़

जिला पंचायत कबीरधाम के सामान्य सभा में पेयजल, खाद आपूर्ति और सड़क जैसे महत्वपूर्ण विषय पर हुई चर्चा

कवर्धा,जून 2022। जिला पंचायत कबीरधाम के सामान्य सभा का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सामान्य सभा में जनहित के मुद्दों पर व्यापक चर्चा करते हुए सदन द्वारा अधिकारियों के समक्ष विभिन्न मुद्दों को उठाते हुए ग्रामीणों की समस्याएं रखी गई जिस पर त्वरित कार्यवाही करने कहा गया। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कवर्धा के कार्य, जिला पंचायत वर्ष 2022- 23 का बजट प्राक्कलन प्रचलित करना सहित दो एजेंडे पर चर्चा कर पेयजल, खाद वितरण, ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण, विद्युत व्यवस्था जैसे अनेक विषयों पर चर्चा की गई।

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यों पर जानकारी देते हुए कार्यपालन अभियंता ने बताया कि कुल 16 कार्य विभाग द्वारा कराए जा रहे हैं जिसमें से तीन कार्य पूर्ण हो गए हैं पांच कार्य प्रगति रथ है तथा 8 कार्य वर्तमान में अप्रारंभ है जिसे प्रारंभ करने की प्रक्रिया चल रही है। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि वह 16 कार्य में 6 कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से है चार कार्य जिला आयुर्वेद विभाग के है एक-एक कार्य महिला बाल विकास विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, विधायक निधि, शिक्षा विभाग ,एवं दो कार्य कृषि मद के हैं। जिला पंचायत कबीरधाम के बजट पर जानकारी देते हुए लेखा अधिकारी ने मदवार विवरण सदन में प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया है कि 2020-21 के विभिन्न व्यय की जानकारी के साथ चालू वित्त वर्ष 2022-23 का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया गया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती टिकेश्वर साहू,श्री राम कुमार भट्ट, श्री तुकाराम चंद्रवंशी, श्री मुखीराम मरकाम, श्री विजय शर्मा, श्रीमती मीना चंद्रवंशी, श्री रामकृष्ण साहू, श्रीमती सरस्वती साहू के साथ श्री संतोष पटेल प्रतिनिधि लोकसभा क्षेत्र राजनंदगांव, श्रीमती लीला बाई वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत स. लोहारा, श्रीमती समुंद बाई कुर्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया उपस्थित रही। सदन के माध्यम से सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्तावित किया कि जिले में स्थित सरोदा डैम एवं छीरपानी डैम के नियंत्रण को जिला पंचायत कबीरधाम के अधीन किया जाए जिससे कि जिला पंचायत के आय के स्रोत में वृद्धि हो सके इस बाबत राज्य शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में चर्चा करते हुए श्री विजय शर्मा ने ग्राम पंचायत बरपेलाटोला एवं अम्लीडीह के गांव में नाली निर्माण, आहाता निर्माण का प्रस्ताव बनाने की बात रखी, श्री मुखीराम मरकाम ने चर्चा करते हुए बताया कि जंगल क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है जिस पर उन्हें जानकारी दिया गया कि राशि प्राप्त होने पर यह कार्य पूर्ण होगा।
श्री तुकाराम चंद्रवंशी द्वारा सदन में चर्चा करते हुए बात रखी गई कि जिले के विभिन्न सोसायटी में खाद एवं बीज की कमी है, इस संबंध में सहायक संचालक कृषि एवं संबंधित विभाग द्वारा जिले में उपलब्ध यूरिया, डीएपी एव पोटाश के भंडारण, लक्ष्य एवं वितरण की जानकारी उपलब्ध कराई गई। सदन द्वारा कहा गया कि शासन स्तर से प्राप्त होने वाले खाद आदि को तत्कालिक रूप से संबंधित सोसायटी में उपलब्ध कराया जाए जिससे कि जरूरत के अनुसार क्षेत्र के कृषकों को इसका लाभ मिल सके और आवश्यकतानुसार इसके परिवहन के लिए और अधिक सुविधाओं का विस्तार किया जाए । श्री तुकाराम चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित हो रहे सड़क के गुणवत्ता पर प्रश्न उठाते हुए कहा गया कि धौराबंद से मथानी कला सड़क निर्माण की जांच स्वतंत्र समिति द्वारा कराई जाए क्योंकि इसकी गुणवत्ता उचित नहीं है। श्री विजय शर्मा ने भारत नेट के माध्यम से बिछाए जा रहे केबल के लिए मानक के अनुसार खुदाई कर केवल नहीं बिछाने की बात उठाई जिस पर संबंधित विभाग को पत्र लिखने हेतु सुझाव दिया गया।
इसी तरह नवापारा में आंगनबाड़ी भवन मे बच्चों को पढ़ने की सुविधा दिलाने हेतु सदन का ध्यान आकर्षित कराया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत छीरपानी गांव में हो रहे पाइपलाइन कार्य को जल्दी करते हुए सड़क मे हुए गड्ढे को पाटने की बात कही गई। श्री राम कुमार भट्ट ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से कहा कि वह आवश्यकतानुसार बोर खनन का कार्य कराने हेतु प्रस्ताव की स्वीकृति कराएं जिससे कि पेयजल की समस्या का समाधान हो सके। राजीव राजीव गांधी किसान न्याय योजना की जानकारी सदन द्वारा मांगी गई जिस पर उप संचालक कृषि द्वारा योजना पर विस्तार से अवगत कराया गया। बैठक मे उपस्थित सभी विभागों के विभाग प्रमुख को निर्देशित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री संदीप कुमार अग्रवाल द्वारा निर्देशित किया गया कि बैठक में उठाए गए सभी विषयों का समय सीमा में नियमानुसार निराकरण किया जाए तथा सदस्यों को इस संबंध में जानकारी दी जाए। बैठक में जिला पंचायत के लेखाधिकारी तथा सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *