मुंगेली ,जून 2022// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशा के अनुरूप कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह द्वारा आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिले के विभिन्न ग्रामों में लगातार चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने आज लोरमी विकासखण्ड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम ढोलगी, लपटी और चेचानडीह में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया है। उन्होंने मौके पर निराकरण नहीं होने वाले राशन, पेशन, पेयजल, बिजली, राजस्व प्रकरण, आयुष्मान कार्ड, शौचालय, कृषि कार्य हेतु खाद-बीज की उपलब्धता आदि से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए ग्राम ढोलगी और लपटी में 19 जून 2022 को जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने ग्राम चेचानडीह में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की मांग वहां की आवश्यकता को देखते हुए शासकीय उचित मूल्य के दुकान के भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। इसी तरह उन्होंने ग्राम लपटी नवागांव के श्री सत्यनारायण के भैंस की बिजली करेंट से मृत्यु होने पर श्री सत्यनारायण को नियमानुसार मुआवजा राशि प्रदान करने तथा श्रीमती उषाबाई भारती के लिए राशनकार्ड बनाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर को अपने बीच पाकर ग्रामीणजनों में उत्साह का माहौल था। कलेक्टर डाॅ सिंह ने कहा कि ग्राम का विकास कैसे करना है। यह ग्रामीणजन स्वयं तय करें। ग्रामसभा की बैठक में ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति सुनिश्चित कर ग्राम के विकास के संबंध में चर्चा करें और ग्राम के विकास में भागीदार बने। छोटे-छोटे समस्याओं का निराकरण ग्राम स्तर पर ही करें। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और सचिव, पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को संबंधित ग्राम में पहुंचकर ग्रामीणजनों की समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री गणेश राजन, लोरमी एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
संबंधित खबरें
लोक सेवा केन्द्रों में बेरोजगारी भत्ता फार्म भरने व आयुष्मान कार्ड निर्माण में लाएं तेजी-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा
कलेक्टर श्री सिन्हा ने लोक सेवा केन्द्र संचालकों की ली बैठकशत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने वाले लोक सेवा केन्द्र होंगे पुरस्कृतबेरोजगारी भत्ता फार्म भरने से संबंधित लोक सेवा केन्द्र संचालकों को दी गई जानकारीरायगढ़, अप्रैल2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज सृजन सभाकक्ष में जिले के लोक सेवा केन्द्र संचालकों की बैठक ली। उन्होंने कहा […]
रेशम के धागे निकाल कमला बुन रही अपने बच्चों की शिक्षा का ताना-बाना
रायगढ़ / जनवरी 2022/ कहते है कि मन में इच्छा व लगन हो तो रास्ते खुद ब खुद निकल जाते है और सच्ची मेहनत ही उसको कामयाबी की ओर लेकर जाता है। इस वाक्य को सच कर दिखाई रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-बेलरिया की श्रीमती कमला साव ने, जो कि घर के प्रतिदिन के कामकाज निपटाने […]
बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर नैमेड़ में संपन्न हुआ विशेष ग्राम सभा
बीजापुर नवंबर 2024/sns/भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजाति गौरव दिवस मनाया गया एवं ग्राम पंचायत में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत संविधान के प्रस्तावना, अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार पेसा अधिनियम के तहत प्रशिक्षण में बताया गया कि पेसा अधिनियम के तहत लोगों की परंपराओं और रीति रिवाज तथा उनके […]