छत्तीसगढ़

शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय आड़ावाल जगदलपुर में

जगदलपुर, जून 2022

शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में कक्षा पहली से 9वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश 13 जून से प्रारंभ की गई है। इस संस्था में दिव्यांग छात्रों का अध्ययन, आवास, भोजन गणवेश आदि सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध है। इच्छुक पालक शाला में प्रवेश हेतु संबंधित दिव्यांगता प्रमाण-पत्र पासपोर्ट साईज की फोटो आय, जाति, निवास, आधार, राशन कार्ड आदि साथ में लाना अनिवार्य है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रवेश प्रभारी श्री हीरालाल परते +91-9617044067 एवं श्रीमती उमा देवांगन के मोबाईल नम्बर +91-6266085335 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *