बलौदाबाजार, जून 2022/ समर कैम्प समापन के अवसर पर आज संयुक्त जिला कार्यालय मे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर डोमन सिंह से मुलाकात कर गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ बलौदाबाजार एवंशासकीय उच्च मा. विद्यालय डमरू द्वारा प्रस्तुत समर कैम्प गीत की विडियो सीडी उन्हें सप्रेम भेंट की गई। जिसमें बलौदाबाजार-भाटापारा जिलें में आयोजित समर कैम्प के विभिन्न गतिविधियां शामिल है। उक्त गीत स्काउटर व्याख्याता जगदीश हीरा साहू के द्वारा लिखा और गाया गया है। इसके निर्माता-निर्देशक केशव राम साहू है। इसके साथ ही शासकीय स्कूल में प्रवेश हेतु विडियों गीत ‘‘लइका ल भरती कराहू सरकारी स्कूल म ’’ भी भेंट किया गया। इस अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के जिला मुख्य आयुक्त अजय राव,जिलाध्यक्ष रामाधार पटेल, राज्य मुख्यालय आयुक्त वंदना तिवारी,जिला संगठन आयुक्त बी.डी. राउत,जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकर लाल साहू,बलौदाबाजार ब्लॉक अध्यक्ष नरेश केशरवानी, प्राचार्य डमरू बी.आर श्रेय, जगदीश साहू, कृपासिंधु बघमार, चुड़ामणी वर्मा, केशव राम साहू, हेमंत राम साहू, माधुरी श्रीवास,नारायण साहू आदि उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
सरगुजा संभागायुक्त द्वारा पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ को दायित्व के विपरीत कार्य करने पर किया गया निलंबित
अम्बिकापुर अक्टूबर 2024/sns/ सरगुजा संभागायुक्त द्वारा शासकीय सूकर पालन प्रक्षेत्र सकालो, अम्बिकापुर के प्रबंधक डॉ. चन्द्रकुमार मिश्रा, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ को दायित्व के विपरीत कार्य करने पर निलंबित कर दिया गया है। उक्त पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ पर सूकर एवं सूकर आहार निजी व्यापारियों को बेचे जाने की शिकायत प्रस्तुत की गई थी। उक्त […]
कलेक्टर-एसपी ने ली तैयारियों के संबंध में बैठक
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के रूट-चार्ट तथा उनके द्वारा शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण, शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन, नागरिक सुविधाओं की जानकारी तथा ग्रामीणों, प्रमुख व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट एवं चर्चा के साथ ही जनचौपाल, आमसभा आदि को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारियों को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने […]