दुर्ग , जून 2022/ चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सालय में आज ओपीडी आरंभ हो गया। इस शासकीय अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा जांच की निःशुल्क सुविधा मरीजों को मिल सकेगी। आज यहां पहले दिन 31 मरीज आये। इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के डीन डा. प्रदीप कुमार पात्रा ने बताया कि आज सबसे ज्यादा मेडिसीन में मरीज आये। इसके अलावा ईएनटी, आई, गायनिक, आर्थाेपैडिक और स्किन के मरीजों ने अपना इलाज कराया। डा. पात्रा ने बताया कि मरीजों के परिजनों में काफी खुशी देखी गई। डा. पात्रा ने बताया कि अभी अस्पताल में मेडिसीन, अस्थि रोग, नेत्र रोग, कान नाक गला आदि में ओपीडी आरंभ हुआ है। शीघ्र ही अन्य विशेषज्ञों की नियुक्ति के साथ ही सर्जरी की सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि आज डा. विष्णु दत्त संचालक चिकित्सा शिक्षा के साथ ही डीन डा. पात्रा एवं अस्पताल अधीक्षक डा. अतुल मनोहर देशकर ने भी चिकित्सालय का निरीक्षण किया और मरीजों के परिजनों से मिले। ओपीडी में आये मरीजों के परिजनों ने उन्हें बताया कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है। अब आसपास के मरीजों को भी अच्छा इलाज मिल जाएगा। प्राइवेट हास्पिटल में इलाज में काफी खर्च आ जाता है। यहां विशेषज्ञ डाक्टर हैं। मरीजों से अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों ने भी चर्चा की। मरीजों ने बताया कि डाक्टर ने हमें पर्याप्त समय दिया। सीसीएम के सरकारी अस्पताल बन जाने से हम लोग बहुत खुश हैं। सरकार का यह निर्णय सबके लिए बहुत उपयोगी हैं। उल्लेखनीय है कि सीसीएम में विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य अधोसंरचना में भी काफी काम किया गया है जिससे अस्पताल हाइटेक रूप से हेल्थ की बढ़िया सुविधाएं देने तैयार हैं। उल्लेखनीय यह भी है कि दुर्ग जिले में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़ा काम हुआ है। जिला अस्पताल को अपडेट किया गया है। स्वास्थ्य केंद्रों में भी स्पेशलिस्ट डाक्टरों की नियुक्ति की गई है। संस्थागत प्रसव के क्षेत्र में ब्लाक लेवल पर भी बढ़िया काम हुआ है और लोगों को सीजेरियन डिलीवरी के लिए भटकना नहीं पड़ रहा। जिला अस्पताल के बाद सीसीएम में भी इलाज की मजबूत अधोसंरचना खड़ी हो जाने से लोगों को बढ़िया स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क मिल पा रही हैं।
संबंधित खबरें
राज्यपाल श्री डेका से डॉ. चटर्जी ने की भेंट
रायपुर, 14 सितंबर 2024/ राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में आईटीएम विश्वविद्यालय रायपुर के रजिस्ट्रार डॉ. सौरव चटर्जी ने सौजन्य भेंट की।
Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel’s big decision for the benefit of the Scheduled Castes
Chhattisgarh Scheduled Castes Advisory Council will be formed in Chhattisgarh Raipur, September 06, 2022 / In yet another significant initiative for the benefit of the Scheduled Castes, Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel has decided to constitute the Scheduled Castes Advisory Council. The move aims toward the upliftment of people belonging to the Scheduled Caste category […]
जिले के सभी गाँवों में 23 जनवरी से होंगी ग्राम सभाएँ
वन अधिकार पत्र एवं जाति प्रमाण पत्रों के प्राप्त आवेदनों का ग्राम सभा में होगा अनुमोदनराशन, पेंशन जैसे विभिन्न विषयों पर भी होगी चर्चाकलेक्टर श्री संजीव झा नेे ग्राम सभा में शत-प्रतिशत गणपूर्ति सुनिश्चित करने दिए निर्देशकोरबा, जनवरी 2023/कोरबा जिले के सभी गांवो में 23 जनवरी से ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा […]