महासमुंद , जून 2022/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्री.बी.एड. तथा प्री.डी.एल.एड. प्रवेश परीक्षा रविवार 12 जून 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई है। प्रथम पाली में प्री.बी.एड. प्रवेश परीक्षा पूर्वाह्न 10ः00 बजे से दोपहर 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में प्री.डी.एल.एड. की प्रवेश परीक्षा अपराह्न 02ः00 बजे से शाम 04ः15 बजे तक होगी। प्रवेश परीक्षा प्री.बी.एड. निर्धारित 30 परीक्षा केन्द्रों में एवं प्री.डी.एल.एड. निर्धारित 21 परीक्षा केन्द्रों में होगी। प्री.बी.एड. प्रवेश परीक्षा में 7,693 परीक्षार्थी एवं प्री.डी.एल.एड. में 5,100 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने परीक्षा के सुचारू एवं निर्विघ्न संचालन के लिए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। इनमें भू अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री लवन कुमार मंडन को प्रथम पाली में 08 एवं द्वितीय पाली में 06 परीक्षा केन्द्रों के लिए, कोडार नहर जल संसाधन उपसंभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री पीयूष देवांगन को प्रथम पाली में एवं द्वितीय पाली में 10-10 परीक्षा केन्द्रों के लिए तथा अतिरिक्त तहसीलदार श्री युवराज सिंह कुर्रे को प्रथम पाली में 12 केन्द्र एवं द्वितीय पाली में 05 केन्द्र के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार प्रवेश पत्र तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर के सूक्ष्म मिलान हेतु 03 सदस्यीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इनमें तहसीलदार श्री प्रेमूलाल साहू, सहायक मत्स्य अधिकारी श्री अतुल सिन्हा एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री डी.एन. जांगड़े तथा नायब तहसीलदार श्री सूरज बंछोर, ग्रामोद्योग के सहायक संचालक श्री डमरूधर पटेल एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री कमल नारायण चन्द्राकर को को प्रथम पाली में 10-10 एवं द्वितीय पाली में 07-07 परीक्षा केन्द्रों के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा बागबाहरा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.के. वर्मा, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बागबाहरा श्री एच.आर. देवांगन एवं सहायक बागबाहरा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री नितिन लहरें को प्रथम पाली में 10 परीक्षा केन्द्रों तथा नायब तहसीलदार पटेवा श्री क्षीर सागरनाथ बघेल, जिला खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरे एवं आई.सी.पी.एस. जिला महिला एवं बाल विकास श्री खेमराज चैधरी को द्वितीय पाली में 10 परीक्षा केन्द्रों के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।


