छत्तीसगढ़

सखी के प्रयास से भटकी हुई महिला को मिला बिछड़ा हुआ परिवार

 जांजगीर-चांपा ,जून 2022/ महिलाओं को घर के भीतर अथवा बाहर किसी भी प्रकार की हिंसा से निजात दिलाने हेतु जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर जांजगीर पिछले पांच वर्षों से  लगातार कार्य कर रही है। विगत दिनों सखी वन स्टॉप सेंटर मुंगेली से जांजगीर निवासी एक अज्ञात महिला का प्रकरण कार्यालय सखी वन स्टॉप सेंटर जांजगीर को प्रेषित किया गया। प्राप्त प्रकरण के अनुसार वह अज्ञात महिला 02 माह से मुंगेली स्थित गोल बाजार में भटक रही थी। सखी मुंगेली द्वारा सर्वाइवर से बातचीत कर यह जानकारी निकाली गयी कि वह महिला जिला जांजगीर-चांपा के तहसील-जैजैपुर से संबंधित है। तत्पश्चात सखी मुंगेली द्वारा उक्त महिला का प्रकरण सखी जांजगीर को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया।

प्रकरण के संज्ञान में आते ही सुश्री एच. निशा खान, केन्द्र प्रशासक, कार्यालय सखी वन स्टॉप सेन्टर जांजगीर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए श्री राजेन्द्र कश्यप जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) को उक्त प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए उनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संवेदनशीलता पूर्वक त्वरित कार्यवाही कर सर्वाइवर के संबंध में थाना- जैजैपुर, सरपंच (छोटेलाल भारद्वाज) एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष (केदारनाथ खाण्डे) से संपर्क कर सर्वाइवर के परिजनों का नाम व पता संबंधी जानकारी प्राप्त की गयी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा उक्त सर्वाइवर के उसी स्थान की निवासी होने की पुष्टि की गयी। सखी मुंगेली द्वारा सर्वाइवर को सखी जांजगीर लाया गया। सखी वन स्टॉप सेन्टर जांजगीर की समस्त कार्यालयीन कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मंुगेली के साथ सखी वन स्टॉप सेंटर मुंगेली से केस वर्कर श्रीमती अल्का मिश्रा, बहुउद्देशीय सहायिका देवंती के साथ टीम बनाते हुए सखी वन स्टॉप सेंटर जांजगीर से केस वर्कर सुश्री श्वेता चतुर्वेदी सर्वाइवर को लेकर थाना जैजैपुर पहुंची। जहां श्री गोपाल सतपति, थाना प्रभारी जैजैपुर द्वारा सहयोगात्मक कार्यवाही करते हुए सर्वाइवर के परिजनों एवं पूर्व सरपंच, पार्षद वार्ड क्रमांक 15 तथा पार्षद प्रतिनिधि को थानें में उपस्थित करवा लिया गया था। समस्त दस्तावेजी कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात सखी टीम के द्वारा उपस्थित स्टेक होल्डर्स के समक्ष थाना जैजैपुर में सर्वाइवर को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *