छत्तीसगढ़

जिला, जनपद,सरपंच एवं पंचो का होगा निर्वाचन,निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश

बीजापुर / दिसम्बर 2021-   छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, एवं पंचो के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जिनके अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021 के बीजापुर जिले के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 अन्तर्गत रिक्त ग्राम पंचायतों नेलसनार,कोडोली,तालनार,डारापाल, चिनगेर,बेलनार,बांगोली,तोयनार, पिनकोण्डा,फुलगट्टा,मिरतुर, पिटेपाल,बेचापाल,मदपाल,मंगनार,कोशलनार-1,कोशलनार-2, तुशवाल,बेंगलूर।तथा रिक्त पंच/सरपंच/जनपद पंचायत सदस्य के ग्राम पंचायतों में कैका,कडेर,पदमूर,कडेनार,मिड़ते,मोरमेड,पापनपाल,मेटापाल,पुसनार,संड्रापल्ली,लिंगापुर,अंगमपल्ली,केसाईगुड़ा,पामगल,दम्पाया,बड़ेतुंगाली,पालागुड़ा,मलेमपेंटा,बासागुड़ा, चिपुरभट्टी,लिंगागिरी,उसूर, के निर्वाचन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय अनुसूची(कार्यक्रम)जारी कर दिया गया है।संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों मे आदर्श आचार सहिंता प्रभाव शील रहेगी।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने उक्त क्षेत्रों में आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *