अम्बिकापुर , जून 2022/ प्रभारी कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत क्रडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न बैंको द्वारा 130 लाभर्थियों को 12 करोड़ 30 लाख रुपये का ऋण राशि का चेक वितरित किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 5 बीसी सखी, बेहतर कार्य करने वाले स्व सहायता समूहों तथा बैंक सखियों को सम्मनित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि आम जनता को अधिक से अधिक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने का प्रयास हो। बैंकर्स आम जनता से जुड़कर कार्य करें। शासन की योजनाओ के क्रियान्वयन में प्रशासन के साथ ही बैंकर्स की भी भूमिका होती है। प्रशासन और बैंकर्स मिलकर काम करेंगे तो जनता की समस्याओं का समाधान जल्दी होगा।
उल्लेखनीय है कि देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत बैंकों में 6 से 12 जून तक क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में एलडीएम श्री प्रियेश गौतम, रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री सोनी, नाबार्ड के श्री सुजीत मुड़ी, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के श्री कमलेश कुंदन सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।