छत्तीसगढ़

जिले के 05 तहसीलों में 08 जून को लगेंगे कुल 10 राजस्व शिविर

धमतरी , जून 2022/ राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देश पर जिले के विभिन्न तहसीलों में 30 मई से राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 08 जून को धमतरी तहसील के परसुली और धमतरी में राजस्व शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह कुरूद तहसील के कोकड़ी, कठौली, दरबा, नगरी तहसील के गुहाननाला, सांकरा, उमरगांव, मगरलोड तहसील के सिंगपुर तथा भखारा तहसील के बागतराई में शिविर आयोजित किया जाएगा।
धमतरी तहसील के धमतरी में आयोजित राजस्व शिविर में धमतरी, सोरिदभाठ, गोकुलपुर वार्ड के लोग शामिल होंगे, वहीं परसुली में लगने वाले शिविर में ग्राम परसुली, कलारतराई, बंजारी, खरेंगा और दर्री के ग्रामीण सम्मिलित होंगे। कुरूद तहसील के कोकड़ी में आयोजित राजस्व शिविर में ग्राम कोकड़ी, खैरा, मोंगरा और कठौली के शिविर में ग्राम कठौली, धूमा, परसट्ठी तथा दरबा में आयोजित राजस्व शिविर में ग्राम दरबा और चटौद के ग्रामीण शामिल होंगे। नगरी तहसील के गुहाननाला में आयोजित राजस्व शिविर में ग्राम गुहाननाला, सरईटोला रै., बांधा, मोहमल्ला (माल), मोहमल्ला (रैयत) के ग्रामीण शामिल होंगे। वहीं सांकरा के शिविर में सांकरा, खम्हरिया के ग्रामीण और उमरगांव में शिविर में ग्राम उमरगांव, रानीगांव तथा अंजनी के ग्रामीण सम्मिलित होंगे। मगरलोड तहसील के सिंगपुर में आयोजित होने वाले राजस्व शिविर में ग्राम बिरझुली, पेण्ड्रा, कुसुमखुंटा, आलेखुंटा, गोबरापठार, बोदलबाहरा, मुड़केरा, अंजोरा, कमईपुर, राउतमुड़ा, सोनझरी, धनोरा, मुरूमडीह, केकराखोली, पालवाडी, सिंगपुर, भण्डारवाड़ी, सिरकट्टा, बासीखाई, घोटियादादर और कासरवाही के ग्रामीण शामिल होंगे। भखारा तहसील के बागतराई में आयोजित राजस्व शिविर में ग्राम कुर्रा, बागतराई, भोथीपार, दरगहन, रींवागहन, अमलीडीह, मोखा और मड़ईभाठा के ग्रामीण सम्मिलित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *