महासमुंद , अक्टूबर 2021/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के दूर-दराज से पहंुचे आमजनों की समस्याओं एवं मागों को गंभीरतापूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन कार्यक्रम में आज 103 आवेदन प्राप्त हुए।
इनमें महासमुंद विकासखण्ड के लाफिनखुर्द के सरपंच एवं ग्रामीणों ने हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन से मुख्य सड़क मार्ग तक क्रांकीटीकरण कराने का अनुरोध किया। उन्हांेने बताया कि कच्ची सड़क एवं उबड़ खाबड़ होने की वजह से विद्यार्थियों को बारिश के समय स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसी तरह ग्राम बिरकोनी के श्री पुरूषोत्तम साहू ने बताया कि उनके पैरावट में मवेशियों के लिए पैरा रखा गया था। जिस पर आग लगने से उनके 3 एकड़ का पैरा पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस पर उन्होंने मुआवजा राशि दिलाने का अनुरोध किया।
ग्राम बुंदेली के श्री विमल दास महंत ने स्कूल के शिक्षकों को व्यवस्था के तहत अन्यत्र पदस्थापना करने की शिकायत की। उन्होंने संबंधित शिक्षकों को स्कूलों में पदस्थ करने की मांग की। सोनासिल्ली के श्रीमती संतोषी बाई ने आधार कार्ड बनाने, खैरा के गोपालराम कंडरा ने इलाज हेतु आर्थिक सहायता राशि दी जाने, बुंदेली के रामकुमार डड़सेना ने प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि दिलाने, बम्हनी की श्रीमती बिसाहीन साहू ने मजदूर पंजीयन कार्ड बनाने, खेड़ी गांव के गणेशराम दीवान ने ऋण माफ करने, बिजेमाल के ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में अनियमितता बरतने पर जांच की मांग कराने, घोड़ारी के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव को हटाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर श्री ओ.पी. कोसरिया, डाॅ. नेहा कपूर, संयुक्त कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।