भेंट-मुलाकात : कोदागांव
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की आज यहां नेता अधिकारी एक साथ आए हैं। ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन की हक़ीक़त पता चल सकें। नेताओं के साथ अधिकारियों को लाने का उद्देश्य है कि नीति बनाने वाले ये देखें कि नीतियां सही मायने में लागू हो रही हैं या नहीं।
- सबसे पहले सरकार बनते ही हमने किसान का ऋण माफ किया। 25 सौ रुपये धान का दिया। मुख्यमंत्री ने सभी से पूछा कि आपको लाभ मिला कि नहीं…सभी ने हाथ उठाकर कहा मिला है लाभ।