मुंगेली , मई 2022// कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने आज मुंगेली विकासखंड के ग्राम दुल्लापुर और ग्राम कंतेली में चाौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से पेयजल, बिजली, राशन, पेंशन, राजस्व प्रकरण के निराकरण, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पंचायत सचिव, पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की उपस्थिति आदि से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान ग्राम दुल्लापुर में आयोजित चाौपाल में दिव्यांग श्री भुदरराम का मौके पर ही राशन कार्ड बनाया गया। इसी प्रकार मुखिया के मृत्यु के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को निराकरण करते हुए आश्रितों के नाम से राशनकार्ड जारी किया गया। कलेक्टर ने ग्राम कंतेली में विद्युत विभाग द्वारा शिविर लगाकर ग्रामीणों की विद्युत संबंधी समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव को स्वच्छ रखने में ग्रामीणों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने ग्रामीणों को ग्राम सभा की बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर ग्राम के समस्याओं के संबंध में चर्चा करने और छोटी-छोटी समस्याओं को ग्राम स्तर पर ही निराकरण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक श्री दुर्गा प्रसाद बघेल, एसडीएम मुंगेली श्री अमित कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
संबंधित खबरें
गोधन न्याय योजना के संचालन में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: कलेक्टर श्री झा
खरीदी के सही अनुपात में वर्मी कंपोस्ट उत्पादन नही होने पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद पोंडी उपरोड़ा पर जताई गहरी नाराजगीगोबर खरीदी और वर्मी कंपोस्ट निर्माण में लापरवाही के कारण दो पंचायत सचिवों का हुआ तत्काल ट्रांसफरगोठानों के लिए स्वीकृत नए वर्मी टांको के निर्माण में देरी पर कलेक्टर श्री झा ने जताई नाराजगी, एक […]
अतिथि शिक्षक हेतु वॉक इन इंटरव्यू 27 सितम्बर को
सुकमा, सितम्बर 2023/ जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण आदिवासी शिक्षित युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की योग्य बनाने हेतु जिला मुख्यालय स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र में संचालित सक्षम कोचिंग क्लासेस में अंशकालीन अतिथि शिक्षक (अस्थाई) के 01 पद पर वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चयनित किया जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन 27 सितंबर, बुधवार को प्रातः […]