दुर्ग ,जून 2022/ कृषि विज्ञान केन्द्र, अंजोरा दुर्ग के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव ’’गरीब कल्याण सम्मेलन” कार्यक्रम का आयोजन पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल, सांसद, दुर्ग लोकसभा थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ (कर्नल) एन.पी. दक्षिणकर कुलपति, दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री विद्यारतन भसीन, विधायक वैशालीनगर, श्री शंकर लाल देवांगन, जिला महामंत्री एवं श्रीमती संगिता साहू, सरपंच ग्राम पंचायत, अंजोरा (ख) थी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, का जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद एवं पीएम किसान की 11वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का जीवन्त प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती पूजा उपरांत कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। उनके एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यकी विभागों द्वारा लगायें गये प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में माननीय प्रधानमंत्री जी के जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा कृषकों को कृषि के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्यकी, उद्यानिकी की ओर तथा प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ने के लिये प्रेरित किये तथा और विभागों के साथ जुड़कर कार्य संपादन करें सभी के प्रयास से जन कल्याणकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. दक्षिणकर ने कृषकों को प्राकृतिक खेती गोबर, गोमूत्र का उपयोग कर विषमुक्त खेती के लिये आवाहन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री विद्यारतन भसीन ने गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को प्रत्यक्ष बैंक हस्तातरण से मिल रहे लाभ तथा सभी योजनाओं से अवगत कराया। विश्वविद्यालय के निदेशक विस्तार, डॉ. आर.पी. तिवारी ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी।
इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ.आर.के.सोनवाने, कुलसचिव, दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, डॉ. एस.के. तिवारी, अधिष्ठाता, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न निदेशक, प्राध्यापक आदि उपस्थित थें।
कार्यक्रम का संचालन कृषि विज्ञान केन्द्र, अंजोरा के डॉ. निशा शर्मा एवं आभार प्रदर्शन डॉ. विकास खुणे, कार्यक्रम समन्वयक द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषि विज्ञान केन्द्र, अंजोरा एवं पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं विश्वविद्यालय के मिडिया प्रभारी डॉ. दिलीप चौधरी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में जिले के लगभग 500 से अधिक कृषकों ने भाग लिया।