मुंगेली , जून 2022// कलेक्टर डाॅ गौरव कुमार सिंह लगातार जिले के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर चाौपाल लगा रहे हैं और ग्रामीणजनों की समस्याओं से रूबरू होकर नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे रहे है। इसी कड़ी में कलेक्टर डाॅ सिंह आज सबेरे पथरिया विकासखण्ड के ग्राम बगबुड़वा के शासकीय प्राथमिक शाला के प्रांगण में चाौपाल लगाई और ग्रामीणजनों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी और कई समस्याओें का त्वरित निराकरण किया। इस दौरान ग्रामीणों में उत्साह का माहौल था। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. सिंह ने ग्रामीणों से ग्राम में मूलभूत सुविधाएं सड़क, बिजली, पानी, राशन, पेंशन के अलावा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राजस्व प्रकरणों के निराकरण आदि के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि ग्रामों के विकास में ग्रामीणों की मुख्य भूमिका होती है। ग्राम का विकास कैसे करना है ग्रामीणजन स्वयं तय करें और ग्रामसभा की बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर चर्चा करें। छोटी-छोटी समस्याओं का ग्रामस्तर में ही निराकरण करें। उन्होंने पटवारी, पंचायत सचिव और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को ग्रामों का नियमित भ्रमण करने और ग्रामीणजनों की समस्याओं का नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर डाॅ सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर खेल मैदान का तार फेंसिंग और मुक्तिधाम निर्माण हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल परिसर का सीमांकन करने और स्वास्थ्य सुविधा हेतु आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, पथरिया अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रिया गोयल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्राम बगबुड़वा एवं ग्राम गंधीरवाडीह के ग्रामीण उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
बेरोजगार युवा अब बिना किसी चिंता के कर रहे हैं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
बेराजगारी भत्ता से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हुई आसान रायपुर 28 जून 2023/ घर की माली हालत की वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का खर्च उठाना किसी भी प्रतिभागी के लिए आसान नहीं होता है। इस वजह से कई युवा घर के रोजमर्रा के खर्चों को पूरा करने के लिए कुछ काम करने लग […]
जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत छठवीं में प्रवेश हेतु आवेदन 10 फरवरी तक
जगदलपुर, जनवरी 2023/ पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 12 मार्च 2023 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना वर्ष 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश […]
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 15 मार्च 2022/कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की बैैठक आयोजित की गई।कलेक्टर ने दानदाताओं के माध्यम से सोसाइटी की आय बढ़ाने के लिए अगले वित्तीय वर्ष 2022-23 से अभियान चलाने और रेडक्रॉस के कार्यों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने […]