छत्तीसगढ़

समूह की महिलाएं आटा चक्की से गेंहू पीसने तथा पैकेजिंग का कर रही कार्य

राजनांदगांव , मई 2022। एलईडी निर्माण कार्य महिला स्वसहायता समूह के जीवन में  उजियारा ला रही है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने उजियाला हर दिन रोजगार के तहत महिला समूहों को घरेलू विद्युत उपकरण निर्माण के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया और उन्होंने समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि यहां 50 लाख रूपए की लागत से एलईडी बल्ब निर्माण का सेटअप लगाया गया है। आप सभी यहां अच्छी तरह से प्रशिक्षण लें जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी। समूह की महिलाओं में खुशी जाहिर की। गौरतलब है कि शासन के अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के तहत सेटअप लगाया गया है। जिससे प्रतिमाह लगभग 9 हजार रूपए से अधिक की आय होगी।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 76 लाख 70 हजार रूपए की लागत से ग्राम सुकुलदैहान में मल्टीयुटिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया। यहां महिलाएं आटा चक्की से गेंहू पीसने तथा पैकेजिंग का कार्य कर रही थीं। कलेक्टर ने कहा कि इस कार्य के अलावा गणेश गुलाल कंपनी द्वारा शीघ्र ही हर्बल गुलाल एवं अन्य उत्पाद बनाने का कार्य यहां प्रारंभ करें। उन्होंने वहां 4 लाख रूपए की लागत से निर्मित शेड एवं अन्य कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी श्री एस घोष, जनपद सीईओ श्री एसके ओझा, जनपद सीईओ श्रीमती रोशनी भगत, बीपीएम श्री सुशील श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *